बिहार में फ्री मिलेगी 125 यूनिट बिजली,नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की 14 करोड़ जनता को चुनाव से पहले बड़ी राहत दी है. 1 अगस्त, 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को जुलाई महीने के बिल में यह लागू हो जाएगा. इससे प्रदेश के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फायदा पहुंचेगा।नीतीश कुमार ने एक्स अकाउंट पर लिखा- ”हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त,2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा.”उन्होंने आगे लिखा, “इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा.

हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा.”नीतीश कुमार ने कहा कि, ”कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी और शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा. साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी.”बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी 200 फ्री यूनिट बिजली दी जा रही है. दिल्ली में 54.5 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 27 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हर महीने 200 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं.सरकार 201-400 यूनिट की खपत करने वाले लगभग 15.5 लाख उपभोक्ताओं के बिजली शुल्क में 50 प्रतिशत सब्सिडी देती है. बिजली सब्सिडी का लाभ उठाने वाले घरेलू उपभोक्ता लगभग 86 प्रतिशत है. बिजली सब्सिडी मद में दिल्ली सरकार करीब तीन हज़ार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष खर्च करती है.पिछले दिनों एक खबर आई थी, कि बिहार सरकार की ऊर्जा विभाग ने वित्त विभाग को एक प्रस्ताव भेजा था. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने जब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार से बात तो उन्होंने इस फैसले पर कहा था कि फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन नीतीश सरकार बिहार के लोगों के लिए कई ऐलान कर रही है. इससे पहले के शासनकाल में लालटेन जलता था, अब घर-घर बिजली पहुंच रही है.इधर, बिहार के लोग सवाल पूछ रहे है कि बिहार में चुनाव तारीखों का ऐलान कब होगा?. दरअसल, बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है. 30 सितंबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव आयोग बिहार में चुनाव तारीखों का ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में कर सकता है।