जॉली एलएलबी 3 का दिखा धमाल,रिलीज से पहले हीं एडवांस बुकिंग में तोड़ दिया सबका रिकॉर्ड

 जॉली एलएलबी 3 का दिखा धमाल,रिलीज से पहले हीं एडवांस बुकिंग में तोड़ दिया सबका रिकॉर्ड
Sharing Is Caring:

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी-3 कल यानी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और पहले ही दिन 3 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 40 हजार से ज्यादा टिकिट बुक हुए हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठाने के संकेत दे रही है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसकी चर्चा जोरों पर है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़ सकती है या नहीं। बुधवार शाम 7 बजे तक, अक्षय कुमार और अरशद वारसी अभिनीत इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की कुल कमाई 1.26 करोड़ रुपये थी, और अगर ब्लॉक सीटों को भी शामिल कर लें तो 3.02 करोड़ रुपये।

1000589489

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म अब तक 5,145 शो में केवल 46,438 टिकट ही बेच पाई है। इसकी बुकिंग का एक बड़ा हिस्सा शहरी केंद्रों, खासकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और मुंबई से आया है, जहां से इसे क्रमशः 42.49 लाख रुपये और 13.1 लाख रुपये मिले हैं। हालांकि फ्रैंचाइजी की पहली दो फिल्में सफल रही थीं, लेकिन इंडस्ट्री में चल रहा सूखा दौर — जिसमें सैयारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बहुत कम बनी हैं और पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार का घटिया प्रदर्शन, जॉली एलएलबी 3 की संभावनाओं को प्रभावित करने लगा है। बता दें कि साल 2013 में पहली बार जॉली एलएलबी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार नहीं बल्कि अरशद वारसी ने लीड रोल निभाया था। डायरेक्टर सुभाष कपूर की ये फिल्म 13 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी और कमाई के मामले में सुपरहिट रही थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने 43 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। इस फिल्म में अरशद वारसी के साथ वमन इरानी ने भी दमदार किरदार निभाया था और अमृता राव हीरोइन रही थीं। सौरभ शुक्ला ने जज का किरदार निभाया जो लोगों के लिए एक कॉमिक साबित हुआ। इस फिल्म के हिट होते ही इसका दूसरा पार्ट जॉली एलएलबी-2 साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार को कास्ट किया गया था और हुमा कुरेशी हीरोइन के तौर पर नजर आई थीं। फिल्म को सुभाष कपूर ने ही डायरेक्ट किया था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म का बजट 83 करोड़ रुपयो से ज्यादा था और बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो 182 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post