लालू यादव से ED की पूछताछ को लेकर बोले उपेंद्र कुशवाहा,ये मामला तब शुरू हुआ जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे

Sharing Is Caring:

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से ईडी की पूछताछ को लेकर बिहार में राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. इसको लेकर खूब बयानबाजी भी हो रही है. वहीं, इस पर आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोमवार को कहा कि लालू प्रसाद यादव की ओर से आज से नहीं पहले से ये बात की जा चुकी है. लालू यादव पर जो भ्रष्टाचार का आरोप है, ये मामला तब शुरू हुआ जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे. जिस समय वे जेल गए उस समय उन्हीं के गठबंधन के लोग केंद्र सरकार में भी थे. बीजेपी ने अगर कुछ नया किया हो या भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगाया हो तो ये कहा जा सकता है लेकिन ये मामला पुराना है तो चलेगा.उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब तक जांच की प्रकिया पूरी नहीं हो जाती तब तक ये मामला चलेगा. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को पटना में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आरजेडी सुप्रीमो के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं और वे सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे.ईडी कार्यालय में लालू को प्रवेश कराने के बाद मीसा भारती ने पत्रकारों से कहा कि जब भी कोई केंद्रीय जांच एजेंसी हमारे परिवार के किसी सदस्य को पूछताछ के लिए बुलाती है तो हम वहां जाते हैं और उनके साथ सहयोग करते हैं और उनके सभी सवालों का जवाब देते हैं. बता दें कि लालू यादव के पहुंचने पर पटना ईडी कार्यालय के बाहर मौजूद उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post