गलतफहमी के शिकार हो गए हैं नीतीश,चंद्रबाबू नायडू वाला होगा हाल,सुशील मोदी ने CM पर कसा तंज
बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को बीजेपी विरोधी दलों की एक बड़ी बैठक होने वाली है. जेडीयू और आरजेडी ने दावा किया है कि इस बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जन खरगे समेत सभी बीजेपी विरोधी पार्टियों के प्रमुख नेता वहां मौजूद रहेंगे. बिहार में बीजेपी विरोधी दलों के महाजुटान को लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है. बीजेपी विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को भ्रष्टाचारियों की जमात बता रही है. इसके साथ ही बीजेपी विपक्ष की तरफ से पीएम फेस कौन होगा इसको लेकर भी तंज कर रही है.बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत एक मुंशी की हो गई है. वह मुंशी की तरह विपक्षी दलों को लगातार फोन कर रहे हैं बैठक में आने के लिए. जबकि उनके निमंत्रन को कोई स्वीकार नहीं कर रहा है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ 23 जून को विपक्षी एकजुटता की महाबैठक होने वाली है। जिसमें तमाम सियासी दलों के दिग्गज शामिल होंगे। हालांकि आपको बता दें कि इस महा बैठक में कांग्रेस चीफ खड़गे और राहुल गांधी समेत 18 विपक्षी दल शामिल होने वाले है।वहीं इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ना किसी को पीएम बनना है और ना ही किसी को सीए बनना है। हमारा मकसद 2024 का लोकसभा चुनाव जीत.. है। और फिरकापरस्त ताकतों को खत्म करना है। उन्होने कहा कि जो लोग देश के संविधान को बदलना चाहते हैं, जो देश खा इतिहास बदलना चाहते हैं, दंगा फसाद कराना चाहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ हमारी लड़ाई है।इससे पहले जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कर दिया था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं होंगे। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं अपील करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को लेकर पीएम पद का नारा न लगाएं। क्योंकि इससे विपक्षी एकता कमजोर पड़ेगी। ललन सिंह ने कहा कि 23 जून को होने वाली बैठक में 18 विपक्षी दल शामिल होंगे। जिसमें फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने भी सहमति दे दी है।