18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त की रात्रि तक बसों में महिलाएं कर सकेंगी फ्री में यात्रा,रक्षाबंधन पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा

 18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त की रात्रि तक बसों में महिलाएं कर सकेंगी फ्री में यात्रा,रक्षाबंधन पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में रोडवेज की बसों में महिलाएं इस बार भी रक्षाबंधन पर मुफ्त में सफर कर सकेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षाबंधन के मद्देनजर 18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त की रात्रि तक महिलाओं को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। एक मीटिंग में सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि बहनें रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने लिए जाती हैं। इसलिए उन्हें निगम की बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी जाए।उन्होंने कहा कि नौ अगस्त से ऐतिहासिक ‘काकोरी कांड’ का शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है और यह पूरा साल आजादी के नायकों को समर्पित रहेगा और इसी श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ जन अभियान के तहत प्रदेश के हर आवास, हर कार्यालय पर तिरंगा फहराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से फर्जी खबरों पर भी नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को सतर्क रहना होगा। अगर कोई फर्जी खबर है तो उसका तुरंत तथ्यों के साथ खंडन किया जाना चाहिए। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में बाढ़ की वर्तमान स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों को बेहतर करने और त्योहारों के आयोजन के संबंध में तैयारियों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

1000367599

एक बयान के अनुसार, आदित्यनाथ ने बैठक में कहा, ‘‘विभिन्न संगठनों के विचार लोकतांत्रिक तरीके से सुने जाने चाहिए, चाहे वह किसान संगठन हों या कोई अन्य समूह। उनकी आशंकाओं का उचित तरीके से समाधान किया जाना चाहिए। हालांकि, किसी को भी अराजकता फैलाने की आजादी नहीं दी जा सकती। एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारों और पुलिस भर्ती परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों के मद्देनजर पुलिस और स्थानीय प्रशासन को चौबीसों घंटे सतर्क रहने के आदेश दिए। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने लगातार जारी बारिश से प्रभावित सभी जिलों में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप राहत एवं बचाव कार्य जारी रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post