गदर 2 से धमाका करने वाले सनी देओल क्या लड़ेंगे 2024 लोकसभा का चुनाव? दिए ये संकेत

Sharing Is Caring:

गदर मूवी के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद, एक्टर सनी देओल के चुनावी गदर की अटकलें तेज हो गई हैं. अपनी ताजातरीन फिल्म से हंगामा बरपा रहे सनी देओल खुद को राजनीति से दूर रखना चाहते हैं. इसी के बीच उन्होंने भाजपा नेतृत्व को संकेत दिया है कि वह 2024 में चुनावी समर से दूर रहना चाहते हैं. लेकिन, आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान वह प्रचार -प्रसार में शरीक होंगे.सूत्रों के मुताबिक सनी देओल ने कहा है कि वह अंतमुर्खी स्वभाव के हैं. यानी एक ऐसा व्यक्ति जो दूसरों से कम बोलता है या अपनी बात किसी खास व्यक्ति से ही कह पाता है. BJP Flag 1024x683 1उन्होंने आगे कहा कि अपने काम में व्यस्तता के कारण वह क्षेत्र में भी अपना समय नहीं दे पाते हैं. ऐसे में वह अगली बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. माना जा रहा है कि सनी देओल की इस इच्छा के बाद भाजपा आने वाले आम चुनाव में यहां से किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट दे सकती है.बता दें, इस समय सनी देओल गुरदासपुर पंजाब से भाजपा के सांसद हैं. बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद भाजपा ने उनको यहां से अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसमें उन्होंने शानदार जीत हासिल की थी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version