इंतजार होगा खत्म!बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अगले हफ्ते हो सकता है जारी

Sharing Is Caring:

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान अगले हफ्ते किए जाने की संभावना है. एक वरिष्ठ बोर्ड अधिकारी ने न्यूज9 से बात करते हुए इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, ‘मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च तक आने की उम्मीद है. स्टूडेंट्स biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.’ इस साल लगभग 16.3 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम में हिस्सा लिया है. BSEB 10th Result 2022इन्हें अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है.बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षाएं फरवरी में 14 से 22 तारीख के बीच करवाई थीं. एग्जाम खत्म होने के दो हफ्ते बाद 6 मार्च को 10वीं की क्लास आंसर की को जारी किया गया. स्टूडेंट्स के पास मौका था कि वे इस आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं. वहीं, बिहार बोर्ड 10वीं क्लास की मूल्यांकन प्रक्रिया 12 मार्च को ही समाप्त हो गई थी. इस साल कुल मिलाकर 96.63 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version