बिहार में आज से फिर शुरू हुआ गर्मी का सितम,मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Sharing Is Caring:

देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी से लोग परेशान हैं. बिहार-यूपी के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. बिहार में लोगों को हीटवेव की मार झेलनी पड़ रही है. गर्मी का आलम ये है कि लोगों को काम पर जाने में भी परेशानी हो रही है. पटना एयरपोर्ट पर आज, 08 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया है।मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 घंटों के दौरान पटना के अधिकांश स्थानों पर लू चलने की संभावना है.24 04 2022 heat wave in delhi 22654770 लू से बचने के लिए लोगों को धूप से बचने की सलाह दी जा रही है. हालांकि, चिलचिलाती धूप में लोग फिर भी मजदूरी के लिए बाहर निकल रहे हैं. धूप से बचने के लिए लोग कई कदम भी उठा रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 8 मई को पटना एयरपोर्ट इलाके में न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, पटना में आज हीटवेव की स्थिति है. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में अगले दो दिनों के लिए हीटवेव की स्थिति रह सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो कल यानी 7 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 6 मई को अधिकतम तापमान 43 हो सकता है. 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version