प्रदूषण से लोगों को मिली थोड़ी राहत,दिल्ली वालों के लिए बारिश बना खुशियों का जरिया

Sharing Is Caring:

दिल्ली में लगातार प्रदूषण से परेशान लोगों को शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश से हल्की राहत मिली है. गुरुवार रात और शुक्रवार को दिन में हल्की-हल्की बारिश ने दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर को कम किया है. एक्यूआईसीएन.ऑर्ग के मुताबिक शनिवार सुबह की बात करें तो सिर्फ आनंद विहार छोड़कर दिल्ली में सभी जगह एक्यूआई लेवल 200 के नीचे रिकॉर्ड किया गया है.दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखी गई है, हालांकि इससे पूरी तरह से निजात नहीं मिला है और यह अभी भी खराब स्थिति में बना हुआ है. वहीं अगर बारिश की बात की जाए तो फिलहाल दिल्ली NCR में बारिश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

IMG 20231110 WA0016 1

बाकी हल्की तेज हवाओं का दौर अभी भी जारी रहेगा. स्काईमेट वेदर के मुताबिक दिल्ली और आस-पास के राज्यों में हल्की बारिश संभव है और ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे.हालांकि प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है. लेकिन इसके परिणामों को लेकर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है कि यह किस हद तक कारगर साबित होगी. हालांकि स्काईमेट वेदर के मुताबिक दिल्ली में 13-14 नवंबर तक हल्की तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा जिसकी वजह से पराली और दिवाली पर होने वाले प्रदूषण से राहत रहेगी.दिल्ली के अलावा पंजाब-हरियाणा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं हालांकि इन जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है और बादल छाए रहने के आसार हैं. वहीं शुक्रवार को हुई हल्की बारिश की वजह से राजधानी समेत आस-पास के क्षेत्रों में दिन के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. दिन के तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री पर आ गया जो कि करीब 27-28 डिग्री पर था. वहीं रात का तापमान 16.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version