तेजस्वी पर नित्यानंद राय ने लगाया बड़ा आरोप,कहा-छह विभाग अपने पास रखकर उन्होंने खूब लूटने का काम किया..

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से यात्रा करने वाले हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तंज कसते हुए कहा कि इससे कोई फायदा नहीं होगा. साथ ही उन्होंने बिहार की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा भी किया है।

बिहार में हो रहे उपचुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के चार सीट पर उपचुनाव होना है. सभी सीट पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी. वहीं उन्होंने तेजस्वी के बिहार यात्रा पर बड़ा बयान दिया और कहा कि उनकी राजनीति ही खत्म हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में छह विभाग अपने पास रखकर उसे लूटने का काम किया।
Comments