मीसा भारती ने भाजपा पर बोला हमला,प्रधानमंत्री सिर्फ परिवारवाद पर भाषण देते है

Sharing Is Caring:

पटना के मसौढ़ी पहुंची आरजेडी की पाटलिपुत्र उम्मीदवार मीसा भारती (Misa Bharti) ने सोमवार (08अप्रैल) को अयोध्या राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि जो राम मंदिर बना है वो मोदी जी और भाजपा का थोड़े ही है. उन्होंने कहा कि हम भी सनातनी हैं. पूजा करते हैं. हम लोग व्यस्त हैं. समय निकालकर हम लोग राम जी के दर्शन को जाएंगे कोई रोक लेगा क्या?नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री के पैर छूने के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि “यह कोई तकलीफ की बात नहीं है. हमारे संस्कार हैं. अब देखने की बात होगी कि प्रधानमंत्री क्या नीतीश कुमार से बड़े हैं या छोटे हैं. यह देखना पड़ेगा. इसकी जानकारी मुझे नहीं है, इसकी जानकारी लेकर के मैं जरूर कुछ बताऊंगी”. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट को लेकर मीसा भारती ने कहा कि कोई भी चुनाव टॉप होता है. कहीं भी चुनाव होता है तो बहुत सारे उम्मीदवार होते हैं, लेकिन हमलोगों ने काम करके दिखाया है. हमलोगों के पास मुद्दे हैं. बिहार के लिए हमेशा लड़ते आए हैं बेरोजगारों को रोजगार देकर दिखाया है. मीसा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को दो बार मौका मिला प्रधानमंत्री जी ने क्या कार्य किया है प्रधानमंत्री आकर के भाषण देते हैं और सिर्फ परिवारवाद पर भाषण देते हैं.रविवार को मुजफ्फरपुर में हुई महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना पर उन्होंने कहा कि कोई भी अभी तक वहां नहीं गया, तो यह संवेदनशील संस्कार हैं. जनता को इनसे कोई उम्मीद नहीं है. हमारे पास किसानों का मुद्दा है. एसपी लागू करेंगे किसानों की आय जो है दुगनी करेंगे. गरीब महिलाओं का ₹100000 का सहयोग राशि दे रहे हैं. हम लोग 30 लाख रोजगार सृजन करने जा रहे हैं. साइबेरियन पक्षी के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि रामकृपाल यादव क्या थे, वह भी तो राष्ट्रीय जनता दल में थे. नेता चुनाव के समय दल बदल लेते हैं. रामकृपाल जी से ही पूछ लीजिएगा कौन सा नाम दिया जाए. समस्तीपुर नवादा और जमुई में कौन सा पक्षी गया है. हम तो उस क्षेत्र की बहू हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version