प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्‍गजों ने सीएम सोरेन को दी जन्मदिन की बधाई,राहुल ने भी खास अंदाज में किया विश

 प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्‍गजों ने सीएम सोरेन को दी जन्मदिन की बधाई,राहुल ने भी खास अंदाज में किया विश
Sharing Is Caring:

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का आज 49वां जन्‍मदिन है। इस मौके पर झामुमो कार्यकर्ता सीएम आवास में 49 पौंड का केंक काटेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 1.30 बजे होगा। लेकिन इससे पहले सीएम हेमंत ने अपने जेल के दिनों को याद कर हाथ पर लगे कैदी के निशान को दिखाया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर आदिवासी, मूलवासी, पिछड़ों और दलितों के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करने का संकल्प का संकल्प लिया।आज इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्‍गजों ने उन्‍हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। राज्‍य में कांग्रेस-राजद के साथ महागठबंधन की सरकार चला रहे हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी (झामुमो) के कार्यकारी अध्‍यक्ष भी हैं।

1000368009

मुख्‍यमंत्री को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी लंबी उम्र और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की है।इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट कर हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। देश के गरीबों, वंचितों और आदिवासियों के हक़ की लड़ाई, और उन पर होने वाले हर अन्याय के खिलाफ़, INDIA डट कर लड़ेगा और साथ जीतेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post