मणिपुर हिंसा: एक्शन मोड़ में केंद्र सरकार,गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Sharing Is Caring:

मणिपुर में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कही गोलीबारी तो कहीं धमाकों की खबरें चिंता का सबब बनी हुई हैं. तमाम कार्रवाइयों के बावजूद उपद्रवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. हालांकि राज्य में सुरक्षाबल लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इस बीच मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है जिसमें 3 लोग घायल हो गए. घटना बुधवार शाम की है जहां बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा में खड़ी एक स्कॉर्पियो में आईईडी ब्लास्ट हो गया.Screenshot 2023 06 22 12 36 31 28 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 वही बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में मणिपुर में हो रही हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. राज्य में 3 मई को जनजातीय हिंसा की शुरुआत हुई थी, जो अब तक जारी है. इस हिंसा की वजह से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है. दरअसल आपको बताते चले कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में 24 जून 3 बजे सर्वदलीय बैठक करेंगे, जिसमें मणिपुर के हालातों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक का ऐलान ऐसे समय पर हुआ है, जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नई दिल्ली में गृह मंत्री से मुलाकात की है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version