INDIA गठबंधन ने उछाला EVM का मुद्दा,EC से मिलने का मांगा समय,शरद पवार भी उठा चुके EVM हैक का मुद्दा

Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों का I.N.D.I.A गठबंधन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का मसला उठाने लगा है. वही बता दें कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे विपक्षी दल बीजेपी पर ईवीएम मशीन हैक करने का आरोप लगाने शुरू कर दिया है।इस पर सियासत तेज होने लग गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष के बीच रार ठनते हुए दिखाई दे रही है. इस बीच विपक्षी गठबंधन ने ईवीएम को लेकर सवाल तैयार कर लिए हैं, जिनके जवाब के लिए उसने चुनाव आयोग से मिलने का वक्त मांगा है. पिछले हफ्ते मुख्य चुनाव आयुक्त बाहर थे, इस वजह से इस सप्ताह समय देने का आश्वासन दिया गया है. opposition alliance 1280 720 24 07 2023वही आपको मालूम हो कि कई विपक्ष दल ईवीएम के बारे में चिंता जता चुके हैं और कुछ पार्टियां दावा कर चुकी हैं कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. हालांकि चुनाव आयोग इस संबंध में विपक्षी आरोपों को बार-बार खारिज कर चुका है. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर 2024 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक करने की योजना बनाने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि ईवीएम हैक करने को लेकर उन्हें कुछ सबूत मिले हैं और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई हैं. वही आपको बताते चलें कि इधर ममता बनर्जी का कहना था कि इस मसले को मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में उठाया जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version