गुलाम नबी आजाद की आलोचना कर खुद घिरे फारुक अब्दुल्ला,मुस्लिम समुदाय ने किया विरोध

Sharing Is Caring:

गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के पूर्व नेता के बयानों पर बवाल मचा है. वह कह रहे हैं कि भारत के सभी मुस्लिम पहले हिंदू थे. महबूबा मुफ्ती के बाद फारुक अब्दुल्ला ने भी उनके इस बयान की आलोचना की. वह ऐसा बोल गए कि उनका ही विरोध शुरू हो गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि भेदभाव मुक्त होने की वजह से लोग इस्लाम धर्म में आए. निम्न श्रेणी के जो ब्राम्हण थे वे मुस्लिम बने. उनके इस बयान की जूना अखाड़ा और सूफी इस्लामिक बोर्ड ने आलोचना की. इस्लामिक बोर्ड ने कहा कि कोई भी सियासी रहनुमा इस तरह की बात करता है तो बहुत अफसोस होता है. ghulam naviकश्मीरी ब्राह्मणों का अपमान करना ठीक नहीं है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में डोडा में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने धर्म के इतिहास पर भी बात की और कहा कि कुछ बीजेपी नेता कहते हैं कुछ मुस्लिम बाहर से आए और कुछ यहीं के हैं. आजाद ने कहा कि कोई भी बाहर से नहीं आया, सभी मुस्लिम यहीं के हैं. हां कुछ 10-20 लोग आए होंगे बाहर से, मुगल सेना का हिस्सा रहे. बाकी सभी मुसलमानों ने हिंदू से परिवर्तन कर इस्लाम में आए. एक उदाहरण कश्मीर में देखा जा सकता है, 600 साल पहले यहां कितने मुस्लिम थे, सभी कश्मीरी पंडित थे. उन्होंने इस्लाम कबूल किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version