कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की लिस्ट,बागी MLA बढ़ा सकते हैं बीजेपी की टेंशन

Sharing Is Caring:

कर्नाटक में अगले महीने से विधानसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर रही है।वही बीजेपी ने पिछले दिनों अपनी लिस्ट जारी किया था।इसके साथ ही बता दें कि बीजेपी ने इस बार कई पुराने चेहरे को टिकट नही दिया है।लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में बीजेपी कोई भी खतरा नही उठाना चाहती है।दरअसल बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है।bjp 1 पार्टी ने 43 उम्मीदवारों का नाम जारी किया है। सूची में अठानी सीट से पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को टिकट मिला है तो वहीं, कोलार सीट कोथूर जी मंजूनाथ को दी गई है।वही आपको बतातें चले कि पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने एक दिन पहले ही भाजपा से टिकट कटने के बाद कांग्रेस का हाथ थामा था। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। भाजपा ने सावदी का अथानी निर्वाचन क्षेत्र से ही टिकट काटा था।वही आपकों मालूम हो कि सावदी ने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। सावदी के कांग्रेस में शामिल होने पर शिवकुमार ने कहा था कि सावदी को पार्टी में बिना किसी शर्त के शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा में खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।  

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version