जीत से गदगद हुई कांग्रेस,पूर्व सीएम येदियुरप्पा बोले-BJP कार्यकर्ताओं को रिजल्ट से घबराने की जरूरत नहीं

Sharing Is Caring:

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर बात की है. उन्होंने कहा कि हार और जीत बीजेपी के लिए नया नहीं है. पार्टी वर्कर्स को इन नतीजों से घबराने की जरूरत नहीं है. हम पार्टी को लगे झटके को लेकर आत्मनिरीक्षण करेंगे. मैं सम्मानपूर्वक इस फैसले को स्वीकार करता हूं.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कर्नाटक में चुनाव को लेकर जारी मतगणना में बहुमत हासिल करती दिख रही कांग्रेस ने कर्नाटक में कल विधायक दल की बैठक बुलाई है.1298081 congress protestकर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत को देखते हुए पार्टी में जश्न का माहौल है. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जैसे-जैसे कर्नाटक के चुनाव का परिणाम अपना अंतिम रूप लेता जा रहा है, वैसे ही यह स्पष्ट भी होता जा रहा है कि कांग्रेस जीत गई और प्रधानमंत्री हार गए हैं.वही इधर बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बाद भी हम अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं. फाइनल नतीजे आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करें. हम इन नतीजों को लोकसभा चुनाव में वापसी की अपनी कोशिशों के रूप में लेते हैं.दरअसल आपकों बतातें चले कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक हैं. प्रधानमंत्री ने खुद का चेहरा सामने रखकर वोट मांगे. तो इस तरह से ये प्रधानमंत्री की हार है. अब आप देख सकते हैं कि बजरंग बली किसके साथ हैं. बजरंग बली के गदा ने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है और बीजेपी का खात्मा हो गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version