चुनाव को लेकर एक्टिव हुई सीएम नीतीश की पार्टी,चुनावी रणनीति बनाने में जुटे उमेश कुशवाहा

Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार विपक्षी दलों की बैठकें हो रही हैं. पटना, बेंगलुरु और मुंबई में बैठक हो चुकी है. अब बिहार में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी अपनी ओर से पूरी तैयारी शुरू करने जा रही है. इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होने लगी है. शुरुआती प्लान में बैठक शामिल है. दो दिनों की बैठक होगी. सीएम नीतीश कुमार जेडीयू नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आज इसकी जानकारी दी.बताया जाता है कि चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार समीक्षा करेंगे. इसके लिए 11 और 12 सितंबर को बैठक होगी. 1 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में यह बैठक होगी. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के कार्यकर्ताओं से या पार्टी के नेताओं से लगातार मिलते रहे हैं. संवाद स्थापित करते रहे हैं. यह तो रूटीन वर्क है।

IMG 20230906 WA0039

उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे जितने भी जिलाध्यक्ष हैं और प्रमंडल प्रभारी हैं उनके साथ 11 सितंबर को बैठक होने वाली है. 12 सितंबर को प्रखंड अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी के साथ बैठक होगी. तमाम साथी से नीतीश कुमार मिलेंगे और रूबरू होंगे. संगठन को मजबूत और धारदार बनाने के लिए जो होगा वो करेंगे.एक सवाल के जवाब में कहा कि 2024 की तैयारी तो हम लोग कर रहे हैं. सीएम नीतीश ने जो संकल्प लिया है ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ इसी अभियान को आगे तेज करने के सिलसिले में और साथ ही संगठन की कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात होगी. इस बैठक में सीट शेयरिंग आदि पर बात होगी? इस पर कहा कि नहीं, प्रखंड या जिलाध्यक्ष की बैठक में ये सब बातें नहीं होती हैं.वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर उमेश कुशवाहा ने कहा कि सीमांचल आए थे उनकी कुर्सी खाली थी. वहां पर महागठबंधन की बैठक एतिहासिक हुई. उनका खेल खत्म हो गया है. हम अपनी पार्टी के हिसाब से काम कर रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version