CM गहलोत को लगा बड़ा झटका,मानहानि केस में कोर्ट ने नहीं दी राहत,7 अगस्त को होगी पेशी

Sharing Is Caring:

केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामले में सीएम गहलोत की पेशी के समन पर दिल्ली की एक कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है. अब 7 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पेश होना होगा. दरअसल राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी. SupremeCourtofIndiaवहीं कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि चोट का बहाना बनाकर सीएम गहलोत पेशी से बचना चाहते थे. वही आपको बताते चलें कि बीते छह जुलाई को कोर्ट ने राजस्थान के सीएम गहलोत को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश भी दिया था. लेकीन किसी कारण वश सीएम गहलोत कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इसके लिए कोर्ट ने एकबार फिर से सात अगस्त की तारीख तय की है. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस कोर्ट में रिपोर्ट सौंप चुकी है. वही आपको मालूम हो कि फरवरी 2023 को सीएम गहलोत ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को संजीवनी घोटाले का आरोपी बताया था. इसी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सीएम गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर किया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version