पटना के गांधी मैदान में लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार,राजद ने किया विरोध

Sharing Is Caring:

बागेश्वर बाबा के नाम से चर्चित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार की राजधानी पटना में दरबार लगाएंगे। राजधानी स्थित गांधी मैदान में बागेश्वर बाबा का भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।वही बता दें कि पटना के गांधी मैदान में यह कार्यक्रम पांच दिनों तक लगातार चलेगा।इसके साथ ही अभी से तैयारियां शुरू कर दिया गया है।वही बता दें कि यह दावा किया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री बिना बताए लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं। बाबा किसी भी व्यक्ति को देखकर उसकी भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी बता देते हैं। 01 11 2022 rjd1 23175451फिर समस्याओं का समाधान भी बताते हैं। पटना के गांधी मैदान में 13 से 17 मई तक बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम आयोजित है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।दरअसल बता दें कि इस आधुनिक दुनिया में बाबा बागेश्वर चमत्कार का दावा करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में इसको लेकर देशभर में उनकी आलोचना भी हुई थी। इन सब के बावजूद उनको मानने वाले लोग बागेश्वर बाबा को भगवान मानते हैं। भक्तों की मानें तो उनपर साक्षात भगवान हनुमान जी की कृपा है। दिव्य दरबार में भगवान हनुमान जी और दिव्य शक्तियों उनको प्रेरणा देती है। मौजूदा वक्त में लाखों लोग देश-विदेश से उत्तराखंड स्थित बागेश्वर धाम आते हैं।वही आपको मालूम हो कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का दावा करने वाले बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। राजद ने पटना में आयोजित होने वाले बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को रद करने की मांग की है।इसके साथ ही आरजेडी ने कहा कि बागेश्वर बाबा अपनी सभा में भाजपा के एजेंडे के तहत लोगों को हिंदू राष्ट्र के लिए शपथ दिलाने वाले हैं। यह देश के संविधान की भावना को आहत करने वाली बात है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version