बीजेपी में जाने के बाद बोले मनीष कश्यप,लालू परिवार ने बिहार को लूट कर बर्बाद किया है इसलिए मैंने आज बीजेपी ज्वाइन किया है

Sharing Is Caring:

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गुरुवार (25 अप्रैल) को दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ले ली. इस दौरान मौके पर मनीष कश्यप की मां, सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और बीजेपी के कई नेता उपस्थित रहे. बीजेपी में शामिल होते ही मनीष कश्यप ने ना सिर्फ आगे की रणनीति बताई बल्कि लालू परिवार (Lalu Family) पर जमकर हमला किया. उन्होंने कारण भी बताया कि वह बीजेपी में क्यों शामिल हुए हैं.बीजेपी कार्यालय में मनीष कश्यप ने कहा, “मैं जब जेल में था तो मेरे लिए मेरी मां लड़ रही थी. मेरी मां का साथ कौन-कौन दिया ये मेरी मां को पता है. मेरी मां ने कहा कि मनोज तिवारी भैया की बात नहीं काटनी है. मेरी मां नरेंद्र मोदी जी की पहले से फैन है. नरेंद्र मोदी जी का वीडियो मां हमेशा देखती रहती है. मां ने कहा कि मनीष मैं तुमको मोदी जी के हाथों में सौंपती हूं. तुम जाओ और देश को मजबूत करो. राष्ट्र विरोधी जो लोग हैं उनको तुम देश के सामने लाओ. मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं क्या कहूं.”बीजेपी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मनीष कश्यप ने कहा, “कल (24 अप्रैल) मनोज तिवारी के साथ बिहार से हम लोग दिल्ली आए. उन लोगों की वजह से मैं जेल से निकल पाया. जिंदगी का बुरा दिन खत्म हो पाया. बिहार को मजबूत करना है. लालू परिवार ने बिहार को लूट कर बर्बाद किया है, इसलिए मैंने बीजेपी को ज्वाइन किया है.” आगे का प्लान बताते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि अब बीजेपी के साथ मिलकर वह बिहार को मजबूत करेंगे.बता दें कि मनीष कश्यप इस बार पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. लोगों के बीच वह जा भी रहे थे. यहां से बीजेपी के वर्तमान सांसद संजय जायसवाल मैदान में हैं. अब उनके लिए राहत की खबर है कि जो भी वोट का नुकसान मनीष कश्यप के कारण होने की संभावना थी वह खत्म हो गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version