जीवन-मूल्यों की शिक्षा से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा: डा. भारती गाँधी, संस्थापिका सी.एम.एस.

Sharing Is Caring:

लखनऊ, 4 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन ऑडिटोरियम में किया गया। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। यदि हमने बच्चों में दया, क्षमा, सच्चाई, ईमानदारी, परिश्रम और सेवा भावना के गुण शुरू से ही डाल दिये तो छात्र समाज का उपयोगी नागरिक बनेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को घर में ईश्वरभक्ति से परिपूर्ण आध्यात्मिक एवं संस्कारित वातावरण उपलब्ध करायें। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता  गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. द्वारा छात्रों को आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने के कारण यहाँ के छात्र न केवल शिक्षा अपितु अन्य क्षेत्रों में भी नाम कमा रहे हैं और विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं।

            ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत द्वारा ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि पूरा ऑडिटोरियम एकता और भाईचारे के संगीत से गूँज उठा। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री नूपुर डावरा ने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version