लखनऊ जनविकास महासभा जानकीपुरम द्वारा विपिन गुप्ता जी का किया गया सम्मान

लखनऊ : लखनऊ जन विकास महासभा के योग प्रकोष्ठ के संरक्षक संतोष तिवारी ने गुरूपरम्परा के अध्याय में निशुल्क चलने वाले योग शिविर में आज नया इतिहास लिख दिया योग प्रकोष्ठ के वरिष्ठ योग गुरु श्री विजय कांत श्रीवास्तव जी की देख रेख में लखनऊ जन विकास महासभा की दूसरी शाखा का कुछ माह पूर्व कोटवा गांव में श्री विपिन गुप्ता जी के नेतृत्व में निशुल्क योग सिखाने की नीव डाली गई थी जिसके अंतर्गत इस शाखा पर लगभग 20 लोगों को प्रतिदिन निशुल्क योग सिखाया जा रहा है इस महान कार्य के लिए श्री विपिन गुप्ता को लखनऊ जन विकास महासभा के योग प्रकोष्ठ द्वारा योग गुरु की उपाधि से सर्व सम्मति द्वारा मनोनीत किया गया और लखनऊ जन विकास महासभा योग प्रकोष्ट की दूसरी शाखा जो कि कोटवा ठाकुरद्वारा धाम लखनऊ में बिगत दो माह से निशुल्क श्री बिपिन गुप्ता के नेतृत्व में चल रही * है*
इस अवसर पर समस्त योगसाधको ने योग गुरु विपिन गुप्ता को माल्यार्पण कर एवं पुष्प भेट कर उनका सम्मान किया इसी के साथ ही साथ योग साधक सतीश गुप्ता एवं कपिल गुप्ता ने समस्त लखनऊ जल विकास महासभा के योग साधको को चाय, पकौड़ी, जलेबी, ढोकले आदि जलपान की व्यवस्था कर योग गुरु विपिन जी की सम्मान में चार चांद लगा दिए, इस अवसर पर सभी योग साधकों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि परमेश्वर श्री विपिन गुप्ता, योग गुरू पर अपनी कृपा बरसाते रहे ताकि कोटवा ठाकुरद्वारा योग संस्थान जनहित के स्वास्थ्य हित मे एक मील का पत्थर साबित हो सके जिससे कि आम जनता अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सक।