अमेरिकन सैट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र शाश्वत ने 1600 में से 1410 अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान

 अमेरिकन सैट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र शाश्वत ने 1600 में से 1410 अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 15 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-12 के प्रतिभाशाली छात्र शाश्वत मिश्रा ने कालेज बोर्ड अमेरिका द्वारा आयोजित सैट परीक्षा में 1600 में से 1410 अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। सैट परीक्षा अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में दाखिले के लिए एक मानक है जिसमें दुनिया भर से लगभग डेढ़ करोड़ छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष सम्मिलित होते हैं। शाश्वत ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने सैट परीक्षा की तैयारी में हर प्रकार से मार्गदर्शन दिया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जिनकी मेहनत व लगन की बदौलत सी.एम.एस. छात्र शैक्षणिक क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है, जिसके माध्यम से प्रदेश भर के छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post